संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बल का खजाना - कौंच के फायदे,कौंच बीज के औषधीय लाभ,कौंच का परिचय

चित्र
कौंच का परिचय - यह आयुर्वेद में बहुत ही प्रसिद्ध है । कौंच के पौधे को अलग- अलग क्षेत्रों में कई नामों से जाना जाता है।छत्तीसगढ़ राज्य में इसे बायखोजरी और कहीं- कहीं पर केंवसी फल के नाम से जाना जाता है। दोस्तों कौंच का पौधा एक लता वर्गीय पौधा होता है जो कि वर्षा ऋतु में उत्पन्न होती है, यह लगभग भारत की सभी जगह पायी जाती है और ये ज्यादातर जंगलीय क्षेत्रों में पाये जाते है। इसके पुष्प बैंगनी रंग के होते है, कौंच के पके फलो के चिरो तरफ भूरे रंग के बारीक रूयें पाये जाते है और ये रूयें शरीर पर , हाथ- पैर कहीं पर भी इसके रूयें का स्पर्श हो जाता है तो ये शरीर में खुजली उत्पन्न कर देता है। इसके फल ज्यादातर गुच्छे में लगते है, फलियां जब पक जाती है तो अपने आप ही फैल जाती है। कौंच का बीज काले, भूरे व चितकबरी रंग के होते है , आयुर्वेद में इनका विशेष महत्व है कौंच बीज के फायदे- कौंच का बीज शरीरिक थकान को दूर करती है, कमजोर हड्डियों को मजबूत करती है और यह बहुत ही शक्तिशाली खून बढ़ाने वाली भी होती है। यह शारीरिक दुर्बलता कै दूर करती है। कौंच बीज के फायदे देखिये दोस्तों हमारे यूटुब चैनल - Aao Dekh...