बल का खजाना - कौंच के फायदे,कौंच बीज के औषधीय लाभ,कौंच का परिचय

कौंच बीज के फायदे-
कौंच का बीज शरीरिक थकान को दूर करती है, कमजोर हड्डियों को मजबूत करती है और यह बहुत ही शक्तिशाली खून बढ़ाने वाली भी होती है। यह शारीरिक दुर्बलता कै दूर करती है।
कौंच बीज के फायदे देखिये दोस्तों हमारे यूटुब चैनल - Aao Dekhe में
कौंच बीज के औषधीय प्रयोग -
दोस्तों शारीरिक बल को बढ़ाने के लिये इसके पके हुये फलों को तोड़ ले पर ध्यान रहे दोस्तों इसके पके हूये फलों में रूयें पाये जाते हैं जो शरीर में खुजलाहट पैदा कर देते है। इसलिये इनके फलों को दस्ताने पहनकर ही ध्यानपूर्वक तोड़ना चाहिये। इसके सूखे फलों को लाकर इसके अंदर के बीज को निकालकर इन बींजो को गरम पानी में उबाल लें फिर बीजों के उपर का छिलका उतार लें और सारी बीजो के छिलके उतारकर इसके चिरोजिंयो को बारीक पीसकर पाउडर बना लें। इन पाउडरों को कढ़ाई में डालकर घी के साथ भून लें। कुछ देर भूनने के बाद आधा किलो पाउडर में 4 किलोग्राम दूध मिला लें और आवश्यकतानुसार शक्कर या मिश्री मिला लें और जब दूध व उसका पाउडर औंटकर गोली बाँधने के लियक हो जाये तब चूल्हे से उतारकर ठंडा कर लें और हाथों की सहायता से इसकी छोटी - छोटी गोलियां बना लें और छांव में.ही इसे सूखने दे। सूखने के बाद बोतल में अच्छे से बन्द करके स्टोर करके रख लें। प्रतिदिन सुबह शाम इनकी एक- एक गोली निकालकर माह भर खायें फिर देखियेगा दोस्तों आपके में बदलाव आना प्रारंभ हो जायेगा शरीर की ताकत बढ़ाने के लिये यह बहुत ही महत्वपूर्ण और अच्छा प्रयोग है।
दोस्तों आप लोगो को ये पोस्ट कैसी लगी अघर पसन्द आये तो लाइक और शेयर जरूर करें। इसी तरह की जानकारी देखने के लिये हमसे जुड़ने के लिये हमें फालो जरूर करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें