amaltas tree,अमलतास के फायदे,अमलतास का पेड़,

 अमलतास का पेड़, परिचय - अमलतास का पेेेेेड़ जंगलों में लगभग सभी जगह पाये जाते है । मई जून के महीने में इसके पीले रंग के फूल झूलते हुए नजर आते है, इसकी फलियां 1 या ड़ेढ फीट की लंबी गोल नुकीली होती है, यह स्वाद में हल्की मीठी लगती है । इस पौधे के पचांग का प्रयोग कई रोगों को ठीक करने में होता है ।

अमलतास के फायदे-

1. यह घावों को को भरने में लाभकारी है क्योंकि जड़ी बूटी ऊतकों को बढ़ाने में मदद करते है।

प्रयोग- अमलतास की पत्तियों को पीसकर रस निकालकर लें और उस रस को घावों पर लगाने से घाव जल्दी ठीक होता है।

2. यह सर्दी जुकाम के लिये भी गुणकारी होती है।

प्रयोग- अमलतास की जड़ या जड़ की छाल को जलाये और इससे निकलने वाले धुंए को सूघें इसका धुआँ बहती नाक से राहत दिलाती है ।

3. शरीर की जलन ठीक करने में अमलतास उपयोगी होती है।

प्रयोग- अमलतास की 12- 16 ग्राम जड़ की छाल को दूध के साथ उबालें फिर इसे पीसकर लेप करने से शरीर की जलन ठीक हो जाती है।

4. कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए उपयोगी होती है।

प्रयोग- अमलतास के फूलों का गुलकन्द बनाकर से करने से कब्ज में लाभ होता है।

अमलतास के और अधिक फायदों को जानने के लिये देखिये इस विडियो को - 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

siris tree,शिरीष के फायदे, shirish ke phool