आम फूल,आम का फूल, आम फूल के औषधीय गुण और फायदे
परिचय(introduction):- आम के फूल हरित पीत,लम्बी मंजरी में आते है। आम फूल से मनमोहक सुगन्ध आती है, आम फूल बसन्त ऋतु में लगते है। आम फूल को आम का बौर,आम की मंजरी भी कहा जाता है
औषधीय गुण(Qualities):- आम का बौर(फूल) शीतल,वातकारक,मलरोधक,अग्निदीपक,रूचि को बढ़ानेे वाली,कफ पित्त और प्रमेह का नाश करने वाली होती है।
आम फूल के फायदे(Benefits):-
1. नाक से खून आना (नकसीर) में इम के फूलों का नस्य लेना नकसीर में लाभदायक होता है।
2. आम की मंजरी(बौर) का चूर्ण या क्वाथ अतिसार में उपयोगी होता है ।
3. रक्त से जूड़ी रोगों,अरूचि,पित्त,प्रमेह में फूलो के चूर्ण में चौथाई भाग मिश्री मिलाकर सेवन करने से आराम मिलता है।
4. प्रदर और पित्तविकार को दूर करने के लिये आम फूल के 8-10 ग्राम रस में 8 ग्राम खांड मिलाकर सेवन करने से लाभ मिलता है।
5. काम शक्ति की वृद्धि के लिये आम के फूलो के चूर्ण 6-12 ग्राम को दूध के साथ लेने से कामशक्ति बढ़ती है।
Youtube video :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें