mahua, महुआ के फायदे, महुआ का पेड़


 


महुआ के फायदे- 

1. महुआ में पाये जाने वाले औषधीय गुण बुखार और फ्लू जैसे बीमारी से लड़ने में सहायता करते है ।

2. त्वचा में चमक लाने और त्वचा संबंधी रोगों से बचने के लिये महुआ के फूलों का रस लगाना लाभकारी होता है।

3. महुआ के बीचज से निकला तेल हाथ पैर दर्द में लाभ देता है।

4. महुआ में लिवर को सुरक्षित रखने के गुण पाये जाते है यह खून में हानिकारक रसायनों के रिलीज से रोकता है और लिवर के परतों को मजबूती देता है।

5. महुआ के पेड़ की छाल से बने ठंडे अर्क की 25-35 मि.ली. की खुराक लेने से पेशाब में जलन और शरीर में जलन महसूस होने की दिक्कत दूर होती है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

siris tree,शिरीष के फायदे, shirish ke phool

amaltas tree,अमलतास के फायदे,अमलतास का पेड़,